“आजादी के रंग “कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची न्यूज़
Spread the love

आज दिनाँक 29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर के तत्वावधान में देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के निर्देनुसार भारत के 75 वा अमृत महोत्सव के अंर्तगत रातू सोसो स्थित एस डी एम पब्लिक स्कूल में “आजादी के रंग “कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने देश की महान वीर वीरांगनाओं की याद में चित्र बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, सुचेता कृपलानी,झलकारी बाई,उदा देवी पासी,दुर्गावती देवी,विजयलक्ष्मी पंडित,आदि कई देश की महान वीरांगनाओं की याद में बच्चों ने चित्र बनाए।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रुप से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर सभी ने कहा कि हमारे इतिहास के कई ऐसे अध्याय हैं जिसमें वर्णित आज़ादी के नायक और नायिकाओं ने अपने शौर्य से इतिहास की ध।रा बदल दी।कुछ ऐसी भी हैं जिनकी शौर्य गाथाएं अनकही रह गईं।इतिहास गवाह है कि देश को अंग्रेजो की ग़ुलामी से मुक्त कराने में देश की वीरांगनाओं ने भी पुरुषों की भांति अपने साहस ,शौर्य और समपर्ण का परिचय दिया और इतिहास के पन्नों में अपनी अमिट छाप छोड़ दी।इसी उद्देश्य से उन वीरांगनाओं को सच्ची श्रद्धांजलि भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर करता है।यह जानकारी अमन ने दी।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है-प्रथम स्थान पर स्नेहा कुमारी-कक्षा 08 ,द्वितीय स्थान पर पियूष कुमार कक्षा 08,तृतीय स्थान पर ऋतिक कुमार कक्षा 08 रहे।इस अवसर पर मुख्य रुप से स्कूल के प्राचार्य सुशील राज,संजय प्रामाणिक समेत कई शिक्षक -शिक्षिकाए एवं सैकड़ो विद्यार्थी गण उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *