आज हरमू चर्च में शोभायात्रा में शामिल लोग ख्रीस्त राजा की जय, ख्रीस्त हमारे राजा हैं, हे ख्रीस्त तेरा राज्य आवे जैसा नारे लगाए गए । सक्रामेंत के स्वागत में जगह-जगह तोरण भी बनाया गया है। इसके बाद पवित्र मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया , चर्च पल्ली पुरोहित फादर हिरालुयुस बरला के अगुवाई में ये शोभा यात्रा निकली गयी और पवित्र मिस्सा भी उन्ही के दुवरा सम्पन किया गया , इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में मसीही लोग शामिल हुए |
