रांची में दुर्गा पूजा से पहले सभी खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने को लेकर सांसद श्री संजय सेठ का दबाव काम आया। आज जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिकारी सांसद संजय सेठ से मिलने पहुंचे और उन्हें आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा से पहले किसी भी कीमत पर खराब ट्रांसफार्मरों को बदल दिया जाएगा।
विदित हो कि अभी 4 दिन पूर्व सांसद श्री संजय सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की थी कि रांची में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है। कई कई महीने से ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। यदि दुर्गा पूजा से पहले सभी खराब ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो वे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे और 30 सितम्बर से धरना देने का काम करेंगे।
सांसद की इस घोषणा के बाद ही बिजली विभाग ने सक्रियता दिखानी शुरू की थी। आज जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार अपने कई अधिकारियों के साथ सांसद से मिलने पहुंचे। सांसद ने उनसे दो टूक कहा कि किसी भी कीमत पर दुर्गा पूजा से पहले सभी ट्रांसफार्मरों को बदल दिया जाना चाहिए ताकि हमारे क्षेत्र की जनता अंधेरे में दुर्गा पूजा नहीं मनाए। जीएम व अन्य अधिकारियों ने सांसद को आश्वस्त किया कि हम दुर्गा पूजा के पहले सभी ट्रांसफार्मर को बदलने का काम कर रहे हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखेंगे। हम सब इस प्रयास में लगे हुए हैं कि दुर्गापूजा किसी भी क्षेत्र में अंधेरे में नहीं मनाया जाए। सांसद ने अधिकारियों का ध्यान बिजली विभाग से जुड़ी अन्य समस्याओं की तरफ आकृष्ट कराया और इसके समाधान को लेकर भी काम करने की बात कही।