आमतौर पर त्योहार के मौके पर गली मोहल्ले में घूमने वाले बच्चे इस बार घरों में ही रहकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। बहनों ने भाइयों को घर पर ही राखी बांधी और त्योहार की खुशियां मनाई।कोरोनावायरस संक्रमण का असर त्यौहार पर दिखाई दिया। इस मौके पर बहनों और भाइयों ने त्योहार मनाते समय कोरोनावायरस से बचाव के उपाय भी अपनाएं। बहनों ने राखिया भाई की कलाई पर सजाने से पहले सैनिटाइजर की और भाइयों ने भी हाथों को पहले सैनिटाइजर किया फिर राखियां बंधवाई। भाई को राखी बांधकर मिठाई देने की परंपरा है। छोटे-छोटे बच्चे जो अभी समझदारी के साथ बड़े हो रहे हैं उन्होंने भी इस रक्षाबंधन के पर्व को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया।। साथ ही साथ उन्होंने अपने भाइयों की कलाई में अच्छे सुंदर सुंदर राखियां बांधी।
The Rajdhani News के तरफ से सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Report Sudhir Mandal