सीएसआर, आकांक्षी योजना, अनाबद्ध निधी अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

झारखण्ड
Spread the love

◆सीएसआर, आकांक्षी योजना, अनाबद्ध निधी अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित। ==================

आज समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में सीएसआर, आकांक्षी योजना, अनाबद्ध निधी अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान आकांक्षी जिला योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018 19 से 20 21 तक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि कार्यपालक अभियंता एनआरईपी साहिबगंज द्वारा 12 ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 27 योजना पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कि 13 एवं लघु सिंचाई प्रमंडल की 32 एवं कुल 84 योजनाएं ली गई थी, जिसमें से 77 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है एवं 07 योजनाएं अपूर्ण है। इन्हीं अपूर्ण योजनाओं के विषय में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में बताया गया कि आकांक्षी योजना मद अंतर्गत स्वीकृत की गई योजनाओं में से आधारभूत संरचना की 77 स्वास्थ्य एवं पोषण के 11 शिक्षा अंतर्गत 13 एवं आजीविका एवं कौशल विकास अंतर्गत 10 कुल मिलाकर 156 में से 110 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है तथा 46 बचे हुए योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

★बैठक में अनाबद्ध जिला योजना अंतर्गत ली गई योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021 22 में कार्यपालक अभियंता एनआरईपी द्वारा 13 एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल साहेबगंज द्वारा दो योजनाएं ली गई थी। इन दोनों में काम चल रहा है इन योजनाओं का कार्य प्रगति पर है इसी विषय पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का सुनिश्चित करें।
★वहीं वित्तीय वर्ष 2020 21 में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की नो भवन प्रमंडल की एक एवं एनआरईपी कुल मिलाकर 16 योजनाएं ली गई थी जिसमें 08 पूर्ण कर लिया गया है वहीं 08 पर कार्य प्रगति में है।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में इसी मद से ली गई योजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया गया कि 28 योजनाएं ली गई थी जिसमें से 26 को पूर्ण कर लिया गया है।

★इस बीच सीएसआर जिला विकास शाखा अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि शौचालय निर्माण का कार्य, शौचालय जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वही सोलर मोटर पंप एवं जल स्रोत के लिए दिया गया लक्ष्य भी हासिल कर लिया गया है। इसके अलावा गुमानी बराज परियोजना का गेट संचालक एवं संप्रेषण, साहिबगंज शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सीसीटीवी कैमरा कि मरम्मती आदि को भी पूर्ण कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *