अनूप सिंग का पुतला दहन

झारखण्ड
Spread the love

अनूप सिंग का पुतला दहन
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) द्वारा झारखंड की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने एवं राज्य के मुसलमानों को गौ तस्कर कहे जाने के खिलाफ़ आज 02 अगस्त 2022 को कांके चौक रांची में उनका पुतला दहन किया गया और जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी किये गये।
आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) ने एक सोची समझी साजिश के तहत झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रहे लोकप्रिय महागठबंधन सरकार को अस्थिर एवं गिराने का प्रयास किया है.वही विधायक डां इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोनगाडी पर झूठी प्रथामिकी दर्ज करवाकर फंसाने एवं बदनाम करने का काम किया है।
यही नही झारखंड के 50 लाख मुस्लिमानो को गौ तस्कर कह कर उनके भावनाओ को ठेस पहुंचाने और सम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने का प्रयास काम है जो एक गम्भीर अपराध है।
पुतला दहन के माध्यम से
विधानसभा अध्यक्ष से विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) की सदस्यता रद्द करने और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष से इन्हे पार्टी से निलंबित करते हुए
नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया गया।
Rjx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *