आजमीन-ए-हज के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का पैगाम लेकर कोलकाता पहुंचे डॉ. इरफान अंसारी
डॉ. Irfan Ansari ने कोलकाता पहुंचकर आजमीन-ए-हज के लिए सुविधाओं का किया मुआयना
आप सभी मुल्क और हमारे झारखण्ड की तरक़्क़ी, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ करें। डॉ. इरफ़ान अंसारी
आप सभी मुख्यमंत्री जनाब हेमंत सोरेन जी की सरकार की सेहत एव लम्बी आयु के लिए दुआ करें। डॉ. इरफान अंसारी
बंगाल की मुख्यमंत्री आदरणीय ममता दीदी को बेहतरीन इंतज़ाम के।लिए शुक्रिया। डॉ. इरफान अंसारी
हाजियों की ख़िदमत से बड़ी कोई ख़िदमत नही। डॉ. इरफान अंसारी
झारखण्ड के आजमीन-ए-हज का जत्था कोलकाता पहुंच गया है। वहां से आज उनकी रवानगी हज के मुक़द्दस सफर पर होगी।
सभी इंतज़ामात का जायज़ा लेने और आजमीन-ए-हज को रवाना करने झारखण्ड राज्य हज समिति चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी भी कोलकाता पहुंचे।
पश्चिम बंगाल हज कमिटी के सीईओ मो० नकी साहब ने डॉ. इरफान अंसारी और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया।
उन्होंने वहां पहुंचकर पश्चिम बंगाल हज कमिटी के सीईओ मो० नकी साहब के साथ सभी जायरीनों से मुलाक़ात की और खैरियत जाना।
मौके पर डॉ. इरफान अंसारी ने खुद बहुत बारीकी से सभी चीजों का मुआयना किया। सभी जायरीनों के कागज़ात, रहने-खाने के इंतज़ाम को अपनी निगरानी में कराया।
डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से जायरीनों को हज के मुक़द्दस सफर की मुबारकबाद भी दी।
उन्होंने कहा की झारखण्ड के आजमीन-ए-हज को सारी सुविधाएं मिले, कोई तकलीफ़ न हो इसके लिए मैं खुद कोलकाता आया हूं। झारखण्ड के जायरीनों को इस मुक़द्दस सफर पर जाने में कोई परेशानी न हो यह पक्का करना हमारी जिम्मेदारी है जिसे मैं बख़ूबी निभा रहा हूं। मेरी दरख़्वास्त है कि आप सभी मुल्क की अमन-चैन, भाईचारे और तरक़्क़ी की दुआ करें।
हमारे झारखण्ड राज्य और मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी के लिए दुआ करें।
मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आदरणीय ममता बनर्जी जी का शुक्रिया अदा करता हूँ। उन्होंने सभी जायरीनों के लिए बेहद उम्दा इंतज़ाम कराए हैं।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हाजियों कि ख़िदमत से बड़ी कोई ख़िदमत नही होती है। हाजियों की ख़िदमत कर दुआ पाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी 15-20 सालों से मुख्यमंत्री बने हुए हैं।
डॉ. इरफान अंसारी के कोलकाता पहुंचने से झारखण्ड के जायरीनों में काफी खुशी थी। सभी ने डॉ. इरफान अंसारी को दुआएं दी। जायरीनों ने कहा कि इरफान साहब की निगरानी काफी उम्दा इंतज़ाम हुए हैं जिससे हम सभी खुश हैं।
मौके पर डॉ. इरफान अंसारी के साथ युवा झारखण्ड के संरक्षक अर्शे आलम, शक़ील अहमद चौधरी, जावेद अहमद, सोहेल मल्लिक और लोग मौजूद थे।