आज दिनाँक 05 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर के तत्वावधान में देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के निर्देनुसार भारत के 75 वा अमृत महोत्सव के अंर्तगत बंगीय सांस्कृतिक मद्य्य विधालय धुर्वा में “आजादी के रंग “कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने झारखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में चित्र बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा,नीलांबर -पीताम्बर ,जतरा टाना भगत,सिध्वो -कान्हो ,आदि कई झारखंड के वीर स्वन्त्रता सेनानियों की याद में बच्चों ने चित्र बनाए।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी,स्कूल के सचिव सजल बनर्जी ने संयुक्त रुप से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर सभी ने कहा कि हमारे इतिहास के कई ऐसे अध्याय हैं जिसमें वर्णित आज़ादी के नायक और नायिकाओं ने अपने शौर्य से इतिहास की ध।रा बदल दी।इतिहास गवाह है कि देश को अंग्रेजो की ग़ुलामी से मुक्त कराने में झारखंड के वीर स्वन्त्रता सेनानियों ने भी अपने साहस ,शौर्य और समपर्ण का परिचय दिया और इतिहास के पन्नों में अपनी अमिट छाप छोड़ दी।इस अवसर पर आज के पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से झारखंड के वीर स्वन्त्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर अर्पित करता है।आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है-प्रथम स्थान पर पुष्पांजलि कुमारी-कक्षा 05,द्वितीय स्थान पर प्रतिमा कुमारी कक्षा 05,तृतीय स्थान पर अणिमा हरकुंग कक्षा 05 रहे।इस अवसर पर मुख्य रुप से स्कूल के प्राचार्य अखिलेश उपाध्याय,चंद्रकांत लाल,गोपाल सिंह, सूरज प्रसाद समेत कई शिक्षक -शिक्षिकाए एवं सैकड़ो विद्यार्थी गण उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी ।