आज जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल राँची हिंसा में मारे गए साहिल और मुदस्सर के परिजनों से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. इरफान अंसारी के साथ पूर्व मांडर विधायक बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व पार्षद सलाउद्दीन (संजू), मोहम्मद एजाज अहमद, युवा झारखण्ड के संरक्षक अर्शे आलम, मुजीब कुरैशी, जावेद अहमद मौजूद थे।
सभी ने एक स्वर में दोनों बच्चों के लिए न्याय की मांग की।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा की पिछले दिनों जो राँची में घटना घटी वो काफी दुखद है। जिसमे दो मासूमों की जान चली गयी, कई गरीबों की दुकानें टूटी जिससे उनकी रोज़ी-रोटी पर आफत आ गयी है। मरहूम साहिल और मुदस्सर के परिवार पर क्या बीत रही होगी इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। दोनों परिवारों ने अपने मासूम बच्चों को खोया है। आखिर किसकी गोली इन दो बच्चों की जान गई इसका जवाब आजतक नही मिला और न ही पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से कोई मदद मिली। मरहूम मुदस्सर के परिवार ने केस दर्ज करने की कोशिश की ताकि उनकी बच्चे को न्याय मिल सके लेकिन उनका केस भी दर्ज नही किया गया।
मैं झारखण्ड सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता करता हूँ ताकि इन बच्चों के परिवार को न्याय मिले।
हमारा एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच, पीड़ित परिवारों को मुआवजा और न्याय की मांग करेंगे।
मैंने हजारीबाग के युवक स्व० रूपेश पांडेय के परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें न्याय दिलाया। मेरी सरकार से मांग है कि जिस प्रकार स्व० रूपेश पांडेय के परिवार को सरकार ने न्याय दिया उसी प्रकार मुदस्सर और साहिल के परिवार को न्याय दिया जाए। दोषियों पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए चाहे वो कोई भी हो। पूर्व की भाजपा सरकार में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होते थे। लेकिन दुख तो इस बात का है कि आज भी उनके साथ नाइंसाफी ही हो रही है।
जबतक न्याय नही मिलता डॉ. इरफान अंसारी का संघर्ष जारी रहेगा। मैं किसी के साथ भी अन्याय नही होने दूंगा।
पूर्व मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सच सबके सामने आना चाहिए। मामले की हर हाल में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए।
खिजरी विधायक राजेश कच्छप और बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने भी पीड़ितों के लिए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।