आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के दूसरे दिन साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मिलित हुए। इस दौरान भव्य रुप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री, एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सरकार के मुख्य सचिव विनय कुमार चौबे मुख्यमंत्री के सलाहकार अभिषेक प्रसाद, सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र विजय हांसदा, विधायक बोरिओ विधान सभा क्षेत्र, लोबिन हेंब्रम, विधायक राजमहल विधानसभा क्षेत्र अनंत ओझा, जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू उपस्थित हुई।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत अभिभाषण देते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं साहिबगंज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि साहिबगंज जिले में के सभी 09 प्रखंडों के 162 पंचायतों में क्रमवार ढंग से कैंप लगाकर जनता की समस्याओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन साहिबगंज दूसरे चरण में बचे हुए पंचायतों में भी शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आवेदन लेकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना से जोड़ने उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने हेतु तत्परता से कार्य कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन का जनता से संबोधन –
मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए दूर-दूर से आकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया।साथ ही उन्होंने संथाल परगना की वीरभूमि पर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम से ही पता चलता है कि सरकार की मंशा क्या है पहले चरण में 22 अक्टूबर तक कार्यक्रम चला जिसमें गांव गांव पंचायत पंचायत पर समस्याएं सामने आई और उनका निष्पादन किया गया। अब दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है तथा लोगों की समस्याओं का निपटारा और लोगों तक सरकार एवं अधिकारियों की पहुंच सुनिश्चित कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार शिविरों के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियों पर अपनी नजर भी बनाई हुई है। इसके लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग किया जा रहा है और हमारे राज्य के वरीय पदाधिकारी गण भी सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार अपना पूरा सहयोग करते हुए शिविरों में लाभ देना सुनिश्चित करा रहें हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से 15 दिनों में 2100000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें ज्यादातर मामलों का निपटारा हुआ है साथ ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि 900000 बच्चियों को आच्छादित किया जाए।इसके अलावा सरकार ने किसानों को सुखाड़ से राहत देने के लिए राज्य भर के 3000000 किसानों को ₹35000 की अग्रिम राहत राशि दान देने का निर्णय लिया है।