रांची. झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर सियासत गर्म है. खासकर सत्तापक्ष जेएमएम बीजेपी पर हमलावर बना हुआ है. जेएमएम ने बीजेपी से पूछा है कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और उनकी टीम कहां हैं? उन सभी का मोबाइल क्यों बंद आ रहा है. जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ये गंभीर मामला है कि राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री आखिर हैं कहां. जब से ईडी की कार्रवाई हो रही है, बीजेपी के दो नेता बाबूलाल और रघुवर दास गायब हैं.
कहा कि भाजापा आदिवासी, मूलवासी मुख्यमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। अर्जुन मुंडा की सरकार में हुए मनरेगा घोटाले को रघुवर सरकार में क्लीनचिट दी गई और अब आरोपी को पकड़ कर हेमंत सरकार को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल से देश को 75 प्रतिशत से अधिक कोयला मिल रहा है। इन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है। इसलिये भाजपा में छटपटाहट हो रही है। इन सरकारों को केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अस्थिर करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। भाजपा जहां जीतती है वहां सरकार बनाती है और जहां नहीं जीत पाती वहां जरूर सरकार बनाती है।