एक्सपो उत्सव का २५वा संस्करण , 80 % स्टॉल बुक

रांची न्यूज़
Spread the love



रांची के बहु चर्चित कंस्यूमर फेयर , एक्सपो उत्सव की तैयारियां जोरो पर है। जेसीआई रांची द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव का यह २५वा संस्करण होने वाला है। इस साल एक्सपो 24 नवंबर से 28 नवंबर तक मोराबादी मैदान में लगेगा।
एक्सपो उत्सव के चीफ कोऑर्डिनेटर जेसी अभिषेक केडिया ने जानकारी दी की हर साल की तरह इस साल भी रांची के लोगो को एक्सपो का इंतज़ार है, और २५वा साल होने के कारन संस्था के हर एक सदस्य दिन – रात मेहनत कर रहे है और रांची की जनता को कुछ नया पेश करने में प्रयासरत है। इस वर्ष एक्सपो में देश – विदेश के करीब 300 स्टाल लगेंगे। और अब तक 80 % स्टॉल बुक भी हो चुके है।
संस्था के अध्यक्ष जेसी सौरभ सह ने बताया की इस साल रांची के लोगो के लिए एक्सपो उत्सव बिलकुल नए रूप में दिखेगा , यहाँ अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स से लेकर कश्मीर के बेहतरीन केसर भी मिलेंगे , होम मेड चॉकलेट से लेकर राजस्थानी मार्बल के स्टेचू तक, इस एक्सपो की सोभा बढ़ाएंगे । इलेक्ट्रॉनिक्स , कपडे , फर्नीचर , होम डेकॉर , कॉस्मेटिक्स आदि के कई स्टॉल लग रहे है। ऑटो ज़ोन में हर बड़े ब्रांड और खास कर ई -स्कुटी के कई रेंज देखने को मिलेगी।
सचिव जेसी प्रतीक जैन ने बताया की इस साल एक्सपो में रियल – एस्टेट के लिए एक अलग हेंगर बनाया गया है , फ़ूड ज़ोन को भी इस साल एक नए अंदाज़ में पेश किया जायेगा। ग्राहकों के लिए स्टॉल धारको 5 % से लेकर 50 % तक का ऑफर देने वाले है। बच्चो के लिए एम्यूजमेंट पार्क खास आकर्षण का केंद्र होंगा। नये स्टार्ट – अप के लिए एक अलग खास ज़ोन भी बनाया गया है।
एक्सपो उत्सव के पार्टनर्स : एजुकेशन पार्टनर – ब्रदर्स अकादमी ,हेल्थ पार्टनर – डिवाइन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल , प्ले स्कूल पार्टनर – नीव ,बैंकिंग पार्टनर – बैंक ऑफ़ बड़ौदा ,हॉस्पिटैलिटी पार्टनर – स्वर्णभूमि ,बेवरीज पार्टनर – अल्पाइन ,एनर्जी पार्टनर – फोटोन गैलेक्सी ,फ़ूड पार्टनर – प्रभुजी ,ज्वेलरी पार्टनर – श्री गजानंद ज्वेलर , सिक्योरिटी पार्टनर – बगला सिक्योरिटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *