एक-दूजे के हुए 2.3 फुट के अजीम और 3 फुट की बुशरा, धूमधाम से हुआ निकाह

News Uncategorized झारखण्ड रांची न्यूज़
Spread the love

यूपी में शामली के कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी का बुधवार को हापुड़ की बुशरा के साथ निकाह हो गया. 27 वर्षीय अजीम 2.3 फुट के हैं और बुशरा की लंबाई करीब तीन फुट है. दोनों ही शादी के बाद बहुत खुश नजर आए. कैराना से हापुड़ बारात गई और दोनों परिवारों के तमाम रिश्तेदारों और अन्य लोगों के सामने बड़ी ही खुशी के साथ दोनों का निकाह कराया गय

हापुड़ के मजीदपुरा में रहने वाली बुशरा बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. बुशरा ने कहा उनको अजीम बहुत पसंद हैं. बीते महीने ही बुशरा और अजीम की शादी बात पक्की हुई थी.

इसलिए मांगी गई थी पुलिस की मदद

बुशरा के परिवार ने बताया था यह निकाह आम निकाह से अलग था. अजीम सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. हमें पता था निकाह को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ आएगी और हुआ भी ऐसा ही शहर भर से लोग निकाह में शामिल हुए. दोनों का निकाह देखने के लिए लोगों का रेला बुशरा के घर पहुंच रहा था.

लिहाजा, इस निकाह को बिना किसी परेशानी के कराने के लिए बुशरा के परिवार ने पहले ही डीएम एसपी से सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे पुलिसबल के – निकाह पूरा होने तक वहां मौजूद रहे थे.

मेरा निकाह हो गया, मैं बहुत खुश हूं- अजीम

मंसूरी

मीडिया से बात करते हुए अजीम मंसूरी ने कहा, “आज मेरा निकाह हो रहा है, इसलिए मैं काफी खुश हूं.” जब उनसे पूछा गया कि आपकी होने वाली पत्नी बुशरा आगे पढ़ना चाहती हैं, तो इसका जवाब देते हुए ‘अजीम बोले, “हम उन्हें आगे पढ़ाएंगे. जब तक वह पढ़ना चाहती हैं, उनको पढ़ाया जाएगा.”

पीएम, सीएम को भी बुलाने की थी इच्छा

अजीम से पूछा गया कि आपने प्रधानमंत्री, यूपी मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव को न्योता देने की बात कही थी. इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा, “मेरी जो दिली ख्वाहिश थी कि मेरे निकाह में यह सभी लोग आएं, लेकिन मुलायम सिंह यादव के निधन होने की वजह से अखिलेश यादव को न्योता नहीं भेज पाए.”

उन्होंने आगे कहा, “जब मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था, तो मैंने अपने परिवार से कहा था मुझे मुलायम सिंह यादव से मिलाकर ले आएं. मगर, ने ऐसा नहीं किया. इसका मुझे बहत दुख है.

शादी के लिए कैराना एसएचओ के पास पहुंचे थे अजीम

एक बार अजीम हाथ में पोस्टर लेकर कैराना के एसएचओ के पास पहुंचे और कहा कि मेरी शादी करा दो, मेरी दुआएं ले लो. मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. जिससे मेरी शादी होनी है वो हापुड़ की रहने वाली है और बी.कॉम कर रही है.

अजीम ने थाने पहुंचकर कहा था कि ‘मेरी शादी की बड़ी तमन्ना है. मुझे रात में नींद नहीं आती. का नहीं जानता मैं कितना परेशान हूं, अपने जीवनसाथी के लिए. भाइयों का ब्याह होता रहेगा, पहले मेरा करा दो. मेरे मां-बाप गलती कर रहे हैं कि वो मेरी शादी नहीं करा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *