झारखंड एन.एस.यू.आई रांची के जिला महासचिव अब्दुल रब नवाज़ के नेतृत्व में मोबाइल पर लेक्चर सुन टॉपर बनी नेत्रहीन सदफ कायनात को गुलदस्ता से कर सम्मानित किया। जिला महा सचिव अब्दुल रब नवाज़ ने कहा कि अगर पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी या मुश्किलात हुई तो हम NSUI के लोग हमेशा आपके साथ है और बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाई दी। कहा जाता है ना जब इरादे बुलंद हो तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता है कुछ ऐसा ही कर दिखाया डोरंडा कॉलेज की पिजी उर्दू की नेत्रहीन छात्रा सदफ कायनात ने सदफ ने पूरी रांची विश्वविद्यालय में पीजी उर्दू में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसे 87,6 फीसदी अंक मिले नेत्रहीन होने के बाद भी सदफ ने हौसला नहीं खोया और मोबाइल में लेक्चर रिकॉर्ड कर पढ़ाई जारी रखी स्नातक करने के दौरान सदफ की आंखों की रोशनी चली गई उसके बाद भी उसने पढ़ाई जारी रखी और विवि में टॉप किया ।।
मौके में जिला महासचिव अब्दुल रब नवाज़, शहबान फिरदौसी , हरीश पठान, अरसलान, सैफई जमील, फजल रहनम,आसिफ इकबाल के साथ सैकड़ों लोग मौजूद दे
