कई हफ्तों तक चले टेक वर्ल्ड के इस हाई वोल्टेज ड्रामे में नया मोड़ आ गया. एलन मस्क ने ट्विटर डील को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया. मस्क ने इसके लिए ट्विटर को जिम्मेदार बताया. उनका कहना है कि ट्विटर फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में नाकाम रहा. इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर पर मर्जर डील की कई शर्तों को तोड़ने का भी आरोप लगाया. मस्क की इस घोषणा के बाद ट्विटर के शेयरों में 7 फीसदी तक गिर गये. वहीं अभी शेयरों में 4.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयरों की कीमत घटकर 36.81 USD डॉलर हो गयी है. इस ऐलान के बाद ट्विटर ने कहा कि कंपनी इस मर्जर को पूरा करना चाहती है और इसे कराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो (Bret Taylor) ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ किये गये टर्म्स और कीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज करने लिए कमिटेड हैं. हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल ऐक्शन भी लेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे’ मालूम हो कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 54.20 बिलियन डॉलर्स में खरीदने का ऑफर दिया था. हालांकि यह बाद में 44 बिलियन डॉलर पर सेटल हुआ था. हालांकि मस्क ने मई में ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था. मस्क का कहना था कि ट्विटर पहले ये साबित करे कि प्लैटफॉर्म पर बॉट्स अकाउंट्स 5 फीसदी से कम है. क्योंकि डील के दौरान ट्विटर ने एलन मस्क को ऐसा ही फिगर दिखाया था.
