काबिलियत नहीं होगी अब मोहताज झारखंड सरकार है राज्य के युवाओं के साथ मिलेगा प्लेटफार्म

झारखण्ड
Spread the love

काबिलियत नही होगी अब मोहताज ,झारखण्ड सरकार है राज्य के युवाओं के साथ ,मिलेगा प्लेटफार्म

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा की झारखंड के युवा कम संसाधनों में भी देशभर में लहरा रहे अपने राज्य का परचम , यहां के नौजवानों की काबिलियत पर कोई उंगली नही उठा सकता , हर छेत्र में यहां के युवा अब जीत रहे दंगल , चाहे वह शिक्षा के छेत्र में हो या फिर पढ़ाई के छेत्र में हो , अब यूपीएसी को ही देख ले तो इस बार यूपीएससी की परीक्षा में एक साथ हमारे 25 बच्चों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सफलता पाई है। नेतरहाट विद्यालय का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की यहां से पढ़कर अबतक सैकड़ों आईएएस,आईपीएस सहित अन्य बड़े पदों में अधिकारी देश के कोने कोने में काबिज हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवनियुक्त पदाधिकारी जो इस सभागार में उपस्थित हैं 90 से 95% स्थानीय बच्चे हैं, जिन्होंने अपना प्रतिभा को दर्शाया और आज नियुक्ति पायी है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आप सभी लोग राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला को नई क्षमता, नई ऊर्जा एवं नई सोच के साथ आगे ले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विदेशों में शिक्षा ग्रहण हेतु स्कॉलरशिप, खेल नीति सहित कई अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक सोच के साथ नियम बनाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का 42% खनिज संपदा झारखंड में है। पिछले लगभग 100 वर्षों से खनन का कार्य किया जा रहा है परंतु यहां के विस्थापितों को दूसरे राज्यों में जाकर रोजी रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। विस्थापितों का विकास सिर्फ मुआवजा देकर ही नहीं किया जा सकता है बल्कि उन्हें सरकारी संसाधनों का लाभ देकर भी मजबूत करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन कार्यों के तहत राज्य को मिलने वाली रॉयल्टी के रूप में 1 लाख 36 करोड़ रुपए का बकाया केंद्र सरकार पर है। अब हमें केंद्र सरकार द्वारा बकाया राशि मिलना प्रारंभ भी हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सरकार अब हर गरीब मजलूम दलित और आदिवासी की आवाज है और अब इस आवाज को ओर बुलंद करेगी यह सरकार I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *