सीएम हेमंत सोरेन के नाम पत्थर खनन लीज आवंटन मामले में आज निर्वाचन आयोग सुनवाई करेगा. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज निर्वाचन आयोग के समक्ष ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले पर चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दिल्ली गए थे फिर देर शाम रांची लौट आए. भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग सीएम के निर्वाचन मामले पर फैसला लेगा. बता दें, इससे पहले भी हेमंत सोरेन को आयोग की ओर से पक्ष रखने के लिए दो बार समय दिया गया था. सीएम ने वकील के कोरोना वायरस का हवाला देते हुए दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश होने के लिए और अधिक समय मांगा था. आयोग ने 14 जून को आग्रह स्वीकार करते हुए 14 दिनों का समय दिया था. पुनः 14 जून को जवाब देना था सीएम हेमंत सोरेन के आग्रह पर तीसरी बार आज 28 जून को समय दिया गया है, जबकि आज मंगलवार को समय पूरी हो रही है.इससे पहले दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात के बाद भी हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले.
