प्रकाशनार्थ
सेवा में,
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया संपादक/ब्यूरोचीफ/पत्रकार/छायाकार बंधु ……
गंगा जमुना संस्कृति एवं हमारे बड़े बुजुर्गों से मिली तहजीब और विरासत का प्रतीक हैं हिंदपीढ़ी की रामनवमी:- मो०असलम…
हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट माली टोला चौक स्थित अमन यूथ सोसायटी के स्वागत शिविर में हिंदपीढ़ी में निकली रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल रामभक्तों का अभिनंदन एवं स्वागत माला एवं पगड़ी तथा मोमेंटो देकर पूर्व वार्ड पार्षद सह अमन यूथ सोसायटी के संरक्षक मो०असलम ने किया।साथ ही साथ शिविर में सभी को कोल्ड ड्रिंक्स एवं मिनरल वाटर की बोतलें देते हुए उनका अभिनदंन और स्वागत किया गया। मो ०असलम ने सभी को बधाई देते हुए कहा की रामनवमी का शोभा यात्रा आपसी भाईचारे और सौहार्द का मिसाल पेश करते हुए हमारे पूर्वजों की विरासत को आज तक जिंदा रखे हुए है,हम सभी आज यह संकल्प करें कि अपने वंशजों के इस संस्कृति और विरासत को हमेशा हम सब मिलकर आपस मे बरकरार रखेंगे।रामभक्तों ने वर्षो से चली आ रही भाईचारे और समाजिक सौहार्द को मजबूत किया है। आपके इस कड़ी को आगे भी हम सभी अमन यूथ सोसाइटी के सदस्यगण मिलजुल कर इस कड़ी को जोड़ कर रखने का प्रयास करेंगे आज के इस स्वागत शिविर में अमन यूथ सोसाइटी के डायरेक्टर शकील राही,अमन बैतुलमाल के अध्यक्ष अफरोज आलम मीडिया प्रभारी नदीम इक़बाल रामभक्तों का माला पहना कर स्वागत किया एवं अमन सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी, संरक्षक मो०असलम, उपाध्यक्ष मो०अकबर, सह सचिव अफरोज खान, ने पगड़ी बांध कर शोभायात्रा के प्रमुख को पगड़ी पहना कर सभी का अभिनंदन किया। इस मौके पर आरजू आलम, मोहम्मद नेसार, राशिद अख्तर, विलियम टोप्पो, मोहम्मद हारून रशीद, असरफ अली,मो०मुस्लिम,मो०नौशाद, राजू, मो०सुफियान,आदि बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता शोभायात्रा के स्वागत एवं आराम से अपने निर्धारित क्षेत्रों से निकलने में सहयोग किया,इसी कड़ी में जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारियो समेत हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सह पु० नि० विनय कु० सिंह को इस रामनवमी को हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा शांतिपूर्ण समापन कराने का श्रय मैं अपने सोसाइटी तथा हिन्दपीढिवासी के तरफ से आप सभी पदाधिकारियों को देना चाहता हूं आपके अथक प्रयास और मेहनत को भुलाया नही जा सकता इसके लिए आप बधाई एवं धन्यवाद के पात्र है।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप अनवर भाई, बाबू भाई, कलीम भाई, कल्लू भाई, माया, मो०सोनू मो०तौफीकआदि लोगो का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
नदीम इक़बाल
कार्यवाहक सचिव
अमन यूथ सोसाइटी,
हिंदपीढ़ी रांची
9304172269