बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत हो गयी है. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से झुलस गये है. बताया जा रहा है कि हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तर सुनायी दी थी. कि संजय विश्वकर्मा की पत्नी बबीता देवी किचन में खाना बनाने गयी थी. बबीता ने जैसे ही गैस ऑन किया तो लीकेज के चलते उसमें आग लग गई और एलपीजी सिलेंडर में धमाका हो गया. देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गयी. अंदर मौजूद लोग किसी तरह जान बचाकर भागने लगे, इसी दौरान आग की चपेट में आने से चार वर्षीय यीशु कुमार और छह वर्षीय रानी कुमारी की मौत हो गई. जबकि बबीता देवी, पति संजय विश्वकर्मा और उनका बेटा रवि उर्फ रौशन गंभीर रूप से झुलस गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. LPG सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. घोसी के थाना प्रभारी भावेश मंडल ने बताया कि संजय विश्वकर्मा, उनकी पत्नी बबीता देवी और उनका बेटा रवि उर्फ रौशन गंभीर रूप से झुलस गया है. तीनों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.