झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के इठे गांव निवासी कानू मुंडा जो की 24 वर्षीय के थे| उनके ही चचेरे भाई ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर नृशंसतापूर्वक अपने ही भाई की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा घटना जमीन विवाद में किया गया है| बताया जा रहा है की आरोपितों ने जमीन विवाद में पहले कानू का अपहरण किया था| उसके बाद कानू को फिर जंगल ले गए और उससे जंगल में धारदार हथियार से शरीर के दो टुकड़े कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या करने के बाद आरोपितों ने कानू के सिर और धड़ को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर जमीन में गाड़ दिया था| जिसको बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस घटना के बाद एक बार फिर से रिश्ता हुआ शर्मसार अपने ही चचेरे भाई को उतार दिया मौत के घाट|