चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने एसिड अटैक पीड़िता के परिजनों से मिलकर बढ़ाया हौसला , हर संभव मदद का किया वादा

झारखण्ड
Spread the love



जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित बिटिया के परिजन को अभी तक कुल दो लाख रुपया देकर किया गया लाभान्वित, सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने की जा रही है प्रक्रिया।

उपायुक्त ने एसिड अटैक में घायल इलाजरत बिटिया की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दिल्ली एम्स में इलाज कर रहे चिकित्सक से टेलीफोन के माध्यम से बात चीत कर लिया।



चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र की एसिड अटैक में घायल पीड़िता के परिजन से उपायुक्त,श्री अबु इमरान ने मुलाकात कर उनके बिटिया का इलाज से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।साथ ही उपयुक्त ने परिजन का हौसला बढ़ाया।

उपायुक्त ने एसिड अटैक में घायल इलाजरत बिटिया की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दिल्ली एम्स में इलाज कर रहे चिकित्सक से टेलीफोन के माध्यम से बात चीत कर लिया।

दिनांक 30 अगस्त 2022 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उपायुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर जिला परिवहन पदाधिकारी तथा जिला नजारत उप समाहर्ता के द्वारा रिम्स रांची में जाकर के पीड़िता के परिजन को एक लाख रुपया का चेक प्रदान किया गया।

वही अब तक जिला प्रशासन द्वारा पीड़िता राहत योजना के तहत दो लाख का चेक पीड़िता के परिजन को प्रदान किया गया।

पीड़िता के इलाज के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन तथा माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार एवं उपायुक्त श्री अबु इमरान के द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *