चित्र कला प्रतियोगिता में साफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

रांची न्यूज़
Spread the love

आज दिनाँक 23 जून 2022 दिन गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय महान शिक्षा विद,प्रखर राष्ट्रवादी देश के महान सपूत और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कांके रोड स्थित बिरसा उच्च विद्यालय में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही साथ देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के निर्देनुसार भारत की “आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव “के अंर्तगत झारखंड के वीर स्वंतत्रता सेनानियों कि याद में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया।इस अवसर पर बच्चों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ,नीलांबर -पीताम्बर,सिद्धो कान्हो,तेलंगा खड़िया समेत झारखंड के वीर स्वन्त्रता सेनानियों कि याद में बच्चों ने देश भक्ति से ओत प्रोत चित्रों को अपने तूलका से उकेरा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज,भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारयण सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी एवं स्कूल कि प्राचार्या डॉ सुषमा तिवारी ने ने चित्र कला प्रतियोगिता में साफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर महादेव पांडेय ,संजय प्रामाणिक ,समेत कई शिक्षक ,विद्यार्थी गण उपस्थित थे। आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है -प्रथम -स्वेता मुंडा ,द्वित्य -पूजा उराँव,तृतीय -विशु मिंज ,चतुर्थ -अनु कुमारी ,पांचवे स्थान पर नवनीत कुमार रहे। यह जानकारी अमन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *