चित्र बनाकर बच्चों ने दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

स्वास्थ्य
Spread the love

चित्र बनाकर दिया बच्चों ने पर्यावरण बचाने का संदेश….आज दिनाँक 05 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ )राँची महानगर के तत्वावधान में देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देनुसार भारत के 75 वा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड राँची में पर्यावरण व जल बचावो अभियान के तहत बच्चों में पैंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।इस दौरान बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को जन जन पहुँच।ने के लिए सभी लोगों से आग्रह भी किया।बच्चों ने कहा कि हमारा पर्यावरण हमारे लिए कितना आवश्यक है और कैसे हम पर्यावरण और जल को बचा सकते हैं।इस दौरान बच्चों ने पॉलीथिन के प्रयोग को बंद करने की अपील भी की।साथ ही साथ जंगलों व पेड़ पौधों कि कटाई पर रोक लगाने की भी माँग की।बच्चों ने कहा कि अधिक से अधीक पेड़ -पौधों को लगाने से ही हमारा पर्यावरण की सुरक्षा हो सकता है और हम वायु प्रदूषण से मुक्त हो सकतें हैं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राँची के उपमहापौर श्री संजीव विजवर्गीय,स्कूल कि प्राचार्या श्रीमती नीता पांडेय ,भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशांक राज, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री संजय महतो, राँची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। सभी लोगों ने कहा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का बहुत महत्व है।मानव जाति सजीवों सहित उनसे संबंधित भौतिक परिसर को पर्यावरण कहतें हैं।वास्तव में पर्यावरण में जल,वायु,भूमि,पेड़ -पौधे, जीव- जन्तु,मानव और उसकी विविध गतिविधियों के परिणाम का समावेश होता है।अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हमें सबसे पहले अपनी मुख्य जरूरत जल को प्रदुषण से बच।ना होगा।तभी हम अपनी प्रकृति को बचा सकतें हैं।इस दौरान सभी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर आज के पैंटीन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है-प्रथम -प्रीति कुमारी,द्वित्य -सीखा कुमारी,तृतीय -जिज्ञाषा गुप्ता रही।आज के कार्यक्रम में स्कूल की को कॉर्डिनेटर आशा राज,अर्चना कुमारी,पूजा कुमारी,गोपाल सिंह, महादेव पांडेय,उत्कर्ष वर्मा,प्रिंस ठाकुर,प्रदीप कुमार,समेत कई शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं सभी विद्यर्थिगण उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *