जगन्नाथपुर मन्दिर प्रागण में सांसद संजय सेठ द्वारा जुट के थैले का वितरण किया गया।



झारखण्ड
Spread the love

जगन्नाथपुर मन्दिर प्रागण में सांसद संजय सेठ द्वारा जुट के थैले का वितरण किया गया।

सांसद सेठ ने लोगों से अपील करते हुए क कहा पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाएं

रांची के सांसद संजय सेठ के द्वारा अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पर पॉलिथीन मुक्त रांची हो के निमित जगन्नाथपुर मन्दिर प्रागण में जुट के थैले का वितरण किया गया सांसद सेठ के द्वारा विगत 5 माह पुर्व पॉलिथीन मुक्त रांची हो इसके निमित्त एक लाख जुट से निर्मित झोले के वितरण की शुरुआत की गई थी। रांची लोकसभा के सभी विधानसभा ,रांची के सभी मंडल में, ग्रामीण क्षेत्रों में, सब्जी मंडी में, निरंतर झोला का वितरण किया जा रहा है। अभी तक लगभग 80 हज़ार 700 झोले का वितरण किया जा चुका है और आगे भी निरंतर झोले का वितरण किया जाएगा सांसद सेठ ने कहा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन का उपयोग बंद करना होगा थरर्मोंकॉल से बने प्लेट, थाली, में भोजन करने से कैंसर का खतरा बना रहता है इसलिए लोगों को जागरुक करने के लिए एक मुहीम विगत 5 महीने से शुरु की गई है।
सांसद सेठ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाजार जाएं तो साथ में थैला अवश्य लेकर जाए शादी या अन्य किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में सखुआ के पत्ते से बने पत्तल का उपयोग करें सांसद सेठ ने कहा जुट के थैले का जो वितरण किया जा रहा है या बहुत ही मजबूत है इस थैले में 20 से 25 किलो समान आसानी से ले जाया जा सकता है। आइए हम सब मिलकर प्लास्टिक मुक्त मुहिम को सफल बनाएं एवं पर्यावरण को सुरक्षित करें इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय जयसवाल उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *