जब यूपी का ATM उगलने लगा चूरन वाले 200 रुपये के नोट, लिखा था- ‘Full of Fun’

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

ATM से 200 रुपये का एक ऐसा नोट निकला, जिसकी भनक सोशल मीडिया पर लगते ही हंगामा मच गया. अमेठी के एक युवक का दावा है कि उसने एटीएम से 5 हजार रुपये निकाले थे. लेकिन उसमें 200 रुपये का एक नकली नोट भी था. जिस पर Full of Fun लिखा था. ये देखकर युवक के होश उड़ गए. उसने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान कुछ लोगों ने एटीएम से नकली नोट निकलने की घटना का फोटो और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला अमेठी के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास मौजूद इंडिया वन एटीएम का है. दिवाली की शाम कई लोग जब एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे, तब दो नकली नोट निकलने के बाद हड़कंप मच गया. फिर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद लोग बैंक के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त एटीएम से नकली नोट निकले, तब मशीन के पास कंपनी का कोई गार्ड मौजूद नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *