आज दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड के जमशेदपुर में छात्रा के साथ चेकिंग के नाम पर की गई शर्मनाक घटना के बाद आत्महत्या किए जाने और चाईबासा में हुए महिला के बलात्कार के खिलाफ भाकपा माले ने विरोध प्रदर्शन किया झारखंड में लगातार हो रहे महिला हिंसा के खिलाफ हेमंत सरकार की चुप्पी पर सवाल करना जरूरी हो गया है झारखंड में आए दिन महिला हिंसा की घटनाएं हो रही है जबकि प्रशासनिक पदाधिकारियों और सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग री रही भाकपा माले झारखंड सरकार से मांग करती है कि जमशेदपुर की छात्रा के हथियारों और चाईबासा में हुए बलात्कार के अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें और फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत उन्हें सजा दिलवाने का प्रयास करें
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला नेत्री शांति सेन मेवा लकड़ा, शमीमा खातून, छात्र नेत्री नौरीन अख्तर ,छात्र नेता तरुण राज सिंह, युवा नेता अविनाश कुमार, मजदूर नेता भीम साहू ,धनेश्वर नायक अर्जुन उरांव, शनिचरा मुंडा ,रमेश पंडित द्वारिका साहू, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता सुदामा खलखो, दुलारचंद जागेश्वर पंडित तथा भाकपा माले की शहर सचिव नंदिता भट्टाचार्य उपस्थित हुई