जामताड़ा को विकास की ऊंचाई पर देखना चाहता हूं। डॉ इरफ़ान अंसारी
डॉ इरफ़ान अंसारी स्थानीय सांसद पर जमकर बरसे
केवल मेरे द्वारा किए गए कार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखाने के लिए आप सांसद नहीं बने हैं
कोयला, बालू, पत्थर का उठाओ नही होने के लिए भाजपा जिम्मेदार
बड़े-बड़े फैक्ट्री, हाईवा और ट्रैक्टर के जो मालिक हैं वह भाजपा के लोग हैं और हमारे आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक उसके ड्राइवर-खलासी बनकर काम करते हैं
आबादी हमारी लेकिन भाजपा के लोग बाहर से आकर हमें नीचा दिखाते हैं।डॉ इरफ़ान अंसारी
जामताड़ा में विकास की आंधी बह रही है। डॉ इरफ़ान अंसारी
मिहिजाम से भागा तक कि अति महत्वपूर्ण सड़क का बनना जामताड़ा के विकास में मील पत्थर साबित होगा। डॉ इरफ़ान अंसारी
जनता से किया हर वादा पूरा कर रहा हूं। डॉ इरफ़ान अंसारी
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विधायक जी का फूल-माला, गाजे-बाजे के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया
आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने मिहिजाम से भागा तक कि अति महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क की मांग स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से की जा रही थी जिसे डॉ. इरफान अंसारी ने पूरा किया।
सड़क के शिलान्यास से उत्साहित स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ. इरफान अंसारी का फूल-माला, गाजे-बाजे, आदिवासी नृत्य एवं परंपरा के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखण्ड बने 22 वर्ष हो गए लेकिन पूर्व की भाजपा सरकारों ने आदिवासियों को विकास से वंचित रखा। अब हमारी झारखण्डी सरकार बनी है जिसमे आदिवासी, दलित, शोषित-वंचित, अल्पसंख्यक, गरीब वर्ग का विकास हो रहा है तो भाजपा को तकलीफ हो रही है। इसी तकलीफ के कारण भाजपा हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को बेवजह परेशान कर सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही है और विकास में बाधा पहुंचाने के लिए हर तरह के प्रपंच कर रही है। हमारे इरादे अटल हैं क्योंकि हमारी गठबंधन सरकार को झारखण्डी जनमानस का आशीर्वाद मिला है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है।
जामताड़ा के सर्वांगीण विकास और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए मैं लगातार कार्य कर रहा हूँ। स्कूल, सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए कई योजनाएं जामताड़ा लेकर आया हूँ। जिनपर लगातार कार्य हो रहे हैं।
राज्य आदिवासियों का है और मैं उन्हें उचित सम्मान दिला कर रहूंगा। इसके लिए मुझे किसी हद तक जाना पड़े तो जाऊंगा।
धर्म-जाति के भेदभाव नफरत से विकास संभव नहीं है। आज समय आ गया की हमलोग एक होकर मिलकर लड़ें और देश विरोधी ताकतों को बाहर करें। भाजपा ने देश को खोखला कर दिया है।
ग्रामीणों ने विधायक जी जो धन्यवाद देते हुए कहा कि आप हम सबके लिए एक योद्धा हैं। विकास कैसे होता है लोग आपसे सीखें।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्यामलाल हेंब्रम,झिमिली मजुमदार, दानिश रहमान, अरुण दास, वर्षा खान, कैलाश प्रसाद, परवेज़ रहमान, विजय एंथोनी,मदन मरांडी,संजय सुबोध ओझा, जसबीर गाँधी गुप्ता,आनंद जैन,पिंटू तिवारी,कामेशर तिवारी,किंकर राय, मनोरंजन मरांडी,उत्तम रजक,परिमल मंडल, इरफ़ान, मुन्ना जैन सहित हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।