जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि खड़गे साहब के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ निश्चित रूप से संगठन को मिलेगा एवं उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
आगे विधायक जी ने कहा कि जिस प्रकार देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी जी पूरे देश में पदयात्रा कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं यह काबिले तारीफ है। राहुल जी दिन रात पसीना बहा रहे हैं और मेरा मानना है कि 2024 में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा और देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी जी होंगे। मैं पूरे झारखंड वासियों की तरफ से खड़गे साहब को एक बार फिर से ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।