सुबह-सुबह आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी रांची के बड़गाईं पहुंचकर मरहूम हाजी अख्तर अंसारी के परिजनों से मिले। मौके पर उन्होंने परिवार वालों को संतावना दिया और कहां कि इस दुख की घड़ी में इरफान अंसारी आपके साथ खड़ा है। हाजी अख्तर साहब मेरे काफी करीबी थे और उनके लिए मेरे दिल में एक अलग जगह थी। अचानक उनके चले जाने से मैं काफी मर्माहत हूं। अभी कुछ दिन पहले जब मैं कोलकाता में था तो वह मुझसे मिलने आए थे और हम लोगों ने एक साथ काफी अच्छा समय बिताया। उन्होंने कहा था कि विधायक जी आप घबराएं नहीं क्योंकि आप निर्दोष है। जिसने भी आप को फंसाने का काम किया है उसका चेहरा जल्द बेनकाब होगा और आप बाइज्जत कोलकाता से वापस झारखंड जल्द लौटेंगे। साथी उन्होंने कहा था कि एक बार आप झारखंड आ जाएं तो फिर हम लोग साजिशकर्ता को मुंहतोड़ जवाब देंगे और दुश्मनों का ईट से ईट बजा देंगे। आज उनकी बातें बहुत याद आ रही है। उनकी सारी बातें आज सही हो गई परंतु अब वह हमारे बीच नहीं हैं जिसका मलाल मुझे हमेशा रहेगा। परंतु मैं परिवार वालों को कहना चाहता हूं की आप लोग अपने आप को अकेला नहीं समझे क्योंकि इरफान अंसारी भी आपके परिवार का एक अंग है।
