कल का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए यादगार दिन रहा , झारखण्ड विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शक्ति प्रदर्शन किया और गठबंधन के सभी विधायको ने एकमत किया और अपना विश्वास पुनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ही दिया और बता दिया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस तरह से झारखंड में काम कर रहे है , एक के बाद एक जनहित के फैसले ले रहे है उसमे सभी विधायक उनके साथ है क्योंकि काम बोलता है इसलिए सभी विधायक एकजुट दिखे और बता दिया कि हम सभी जीते है शान से हमे किसी तरह का प्रलोभन दे दो हम एक है ओर सर उठा के जीते है और आगे भी इसी तरह जिएंगे यह कोई महाराष्ट्र नही है यह झारखण्ड है और झारखण्ड के सभी सत्ता पक्ष के विधायक एक है यहां कोई छल कपट साम दाम दंड भेद नहीं चलने वाला है I
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को लेकर पिछले कई दिनों से जब से चुनाव आयोग की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपने की बात सामने आई है तब से ही अफवाहों ओर सूत्रों का बाजार गर्म था , सूत्रों के मुताबिक बस आज अभी कल परसों मुख्यमंत्री की विधायकी चली जायेगी , सदस्यता चली जायेगी , सरकार गिर जायेगी , विधायक पलटी मार लेंगे , कौन बनेगा मुख्यमंत्री , वगेरह वगेरह चल रहा था , कुछ कुछ मीडिया के माध्यम से तो मुख्यमंत्री की सदस्यता चली भी गई थी लेकिन राज्यपाल ने इन सभी सूत्रधारों को नकार दिया उन्होंने कहा मुझे कुछ पता ही नही , फिर जेएमएम के कई सदस्य राज्यपाल के पास भी पहुंचे की चिठिया खोल ही दीजिए लेकिन राज्यपाल ने यहां भी समय ले लिया , और पहुंच गए दिल्ली I इस बीच फिर से सूत्रों के मुताबिक भाजपा के द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग की बात सामने आने लगी , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सभी विधायको को रायपुर ले जाकर सुरक्षित कर लिया और फिर कल विधानसभा के विशेष सत्र में 48विश्वासमत हासिल कर बता दिया कि झारखण्ड में ये सब नहीं चलेगा I यहां काम चलता है प्रपंच नहीं, आप जलते रहिए हम जीते है शान से आगे भी शान से ही जिएंगे, पुष्पा के अल्लू अर्जुन की तरह सभी ने कहा ‘झुकेगा नई’