जेसीआई राँची का रक्तदान शिविर
जेसीआई राँची ने अपने कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया था। इस शिविर को नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से पूरा किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे महिलाएं भी शामिल थी। 45 यूनिट रक्त का कुल संग्रह किया गया।
अध्यक्ष सौरव साह ने सबसे पहले रक्त देकर शिविर की शुरुआत की। उसके उपरांत अन्य सदस्यों और उनके परिचित ने भी रक्तदान दिया। सौरव जी का एक ही संदेश था की हमे नियमित तौर पर रक्तदान करना चाहिए इससे हमारे शरीर के अंदर का रक्त भी समय समय पर बदलता है और किसी को जरूरत के समय बोहोत काम आता है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है।
इस शिविर का सफलता पूर्वक संचालन रोहित दयानी,सुगम सरावगी और अनिरुद्ध अग्रवाल ने किया और उनका साथ डायरेक्टर ब्लड राहुल तिबरेवाल ने दिया। संस्था के अन्य सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया।