आप सभी को नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं
जेसीआई राँची नियो द्वारा आश्रय कार्यक्रम का आयोजन
साल 2022 के प्रथम दिन की सुरुवात कुछ नेक कार्यों के साथ।
जेसीआई राँची नियो संस्था इसी उद्देश्य के साथ आज आश्रय कार्यक्रम के तहत बरियातू रोड स्तिथ आरोग्य भवन में करुणा अनाथालय एवं ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय बड़गाई रोड में बच्चों के साथ खुशियों को साझा किया गया ।इस क्रम में बच्चों को जेसीआई रांची नियो द्वारा फल, बिस्कुट, दूघ पाउडर, चॉकलेट्स, एवं अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक जैसी करण चितलांगिया थे जिनके साथ जेसी संकेत लाठ, जैसी गौरी शंकर सरावगी, जेसी कुशल सराफ, जेसी शंकर मुरारका, जेसी संदीप कनोई, जेसी विकाश गोयल, जेसी रमन बगड़िया जेसी निखिल अग्रवाल थे। यह जानकारी संस्था के सचिव चंद्रकांत सिंघानिया ने दी।
जेसी निखिल अग्रवाल
मीडिया प्रभारी
जेसी राँची नियो