जेसीआई रांची का तीन दिवसीय समर कैंप का आगाज
जेसीआई रांची की जेसीरेट्स ने 23 मई 2022, दिन सोमवार को समर कैंप का आगाज़ किया कार्यक्रम सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चला।
इस क्रम में बच्चों ने बहुत सारी चीजें सीखी। बच्चों की मैथमेटिकल स्किल को बढ़ाने के लिए अबेकस का प्रशिक्षण दिया गया जिसे बच्चों ने खूब पसंद किया। उसके बाद बच्चों ने मिट्टी से बर्तन बनाना सीखा उन्होंने अपने हाथों से दीया, गिलास, गुल्लक कटोरा आदि बनाया। बच्चों ने गर्मी में पूल पार्टी का भी भरपूर लुफ्त उठाया। बच्चों ने जुंबा टीचर के द्वारा जुंबा भी सीखा।
बच्चों ने फल, वेलकम ड्रिंक, चॉकलेट्स और लंच का काफी लुफ्त उठाया।
बच्चों को घर जाते वक्त रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया।
कार्यक्रम में जेसीरेट शीतल शर्मा, नीमा कक्कर, सौम्या अग्रवाल, ऋषिका पटेल, रेखा मोदी, रुचिका मोदी, रुचि अग्रवाल जेसी सौरभ शाह, प्रतीक जैन, प्रवीण अग्रवाल, सुमित केडिया मौजूद थे।