झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी, सीएम ने किया ये बड़ा ऐलान

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

झारखंड सरकार और श्री सत्य साईं हार्ट अस्पताल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। एमओयू के तहत हर साल झारखंड के एक हजार हृदय रोगियों का गुजरात के श्री सत्य साईं अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा। झारखंड सरकार इन मरीजों की यात्रा पर प्रति मरीज 10,000 रुपये खर्च करेगी। सीएम हेमंत सोरेन ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस एमओयू से झारखंड के युवाओं और वयस्कों को श्री सत्य साईं अस्पताल राजकोट और अहमदाबाद में मुफ्त दिल का इलाज मिलेगा.

सीएम ने कहा कि जो लोग पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं, उनके लिए यह व्यवस्था मील का पत्थर साबित होगी. इस योजना के तहत अहमदाबाद के साई हार्ट अस्पताल में तीन महीने से 18 साल के बच्चों और राजकोट में 18 से 65 साल के बीच के लोगों को हृदय रोगों का मुफ्त इलाज मिलेगा. जिला स्तर पर मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कार्यक्रम में सीएम ने आयुष योग एप और ट्रैकिंग पेशेंट एप का भी शुभारंभ किया। प्रशांति रिसर्च फाउंडेशन की ओर से राजकोट और अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने कहा कि यह प्रक्रिया 2008 में राजकोट में शुरू हुई थी। अब तक 16 लाख से ज्यादा मरीजों की जांच की जा चुकी है और 16000 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है. बिना किसी मूल्य के। 2 सितंबर को लगने वाले कैंप के लिए अब तक 250 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कैंप का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *