झारखंड छात्र मोर्चा (JCM) ने रांची विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ० अजीत कुमार सिन्हा को बधाई दी

Education
Spread the love

झारखंड छात्र मोर्चा (JCM) का प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ० अजीत कुमार सिन्हा को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर उन्हें बधाई दिए ।। कुलपति महोदय ने बधाई स्वीकार कर छात्र मोर्चा के पदाधिकारियों,सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।और कहा राज्यपाल व राज्य सरकार द्वारा दिए इस दायित्व के निर्वहन में छात्र संगठनों और छात्रों का सहयोग का अपेक्षा रखता हूं ।ज्ञात हो कि इनका योगदान इससे पहले बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति के पद पर थे ।
छात्र मोर्चा के पूर्व रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष असद फेराज टिंकू ने छात्र हित के समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि परीक्षा विभाग संबंधित छात्रों को बहुत समस्याएं हैं ।समय पर परीक्षाएं नही होती,उनका परीक्षा परिणाम नही आता ।जिससे छात्रों को दूसरे विश्वविद्यालयों नामांकन नही मिल पाता या प्रतियोगिता परीक्षाओं शामिल नहीं हो पाते ।कुलपति महोदय ने आश्वस्त किया कि सभी लोगों का सहयोग लेकर सारी त्रुटियों को खत्म करने का प्रयास करूंगा ।

बधाई देने वाले में छात्र मोर्चा के असद फेराज टिंकू,आसिफ हुसैन,,अजीत विश्वकर्मा,मो०इरफान, सिद्धांत श्रीवास्तव, अतिकुर रहमान,आशुतोष ठाकुर, सारिम,काशिफ,अमन ठाकुर,मुन्ना मुंडा,सुनील मुंडा,आकाश सिंह,बिट्टू कच्छप,आदि शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *