झारखंड में सरकार गिराने को लेकर सियासी माहौल गरम

झारखण्ड
Spread the love

झारखंड में सरकार गिराने को लेकर सियासी माहौल गरम

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के कुछ ही दिन गुजरे हैं कि झारखंड में भी सियासी खिचड़ी पकने लगी है. जेएमएम ने दावा किया कि बीजेपी के 16 विधायक बगावत के लिए तैयार बैठे हैं तो बीजेपी ने कहा कि जेएमएम के 21 विधायक पाला बदलने की तैयारी में है. इस तरह दोनों ही खेमे से विधायकों के बगावत का दावा किया जा रहे हैं. ऐसे में देखना है कि कौन किस पर भारी पड़ता है?
झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. इसके बाद राज्य में सियासी तपिश बढ़ गई है. यहां सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और उसकी सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर यह साजिश रचने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी इस पूरे मामले को फैब्रिकेटेड बता रही है.इसके बाद राज्य में सियासी तपिश बढ़ गई है.
रांची पुलिस ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है.पुलिस ने अपने बयान में कहा, “हमने कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह की लिखित शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है. इस मामले में रांची निवासी अभिषेक कुमार दुबे, और बोकारो के अमित सिंह व निवारण प्रसाद महतो गिरफ़्तार किए गए हैं.”अब एक आख़िरी सवाल, क्या झारखंड में ऑपरेशन लोटस ख़त्म माना जाए. झारखंड कांग्रेस के सूत्रों की माने तो अभी भी उनके विधायकों से संपर्क किया जा रहा है. वो चौकन्ने हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस विधायक से और कौन संपर्क कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘अगर ज़रूरत पड़ी तो सबूत के साथ जल्द ही उसका भी खुलासा करेंगे.’

लेकिन कांग्रेस पार्टी ये खुलासा तभी कर पाएगी, जब उसे उनके विधायक सबूत देंगे और कांग्रेस में रहकर ही अपने हित के बारे में सोचेंगे.तो क्या झारखंड कांग्रेस ने ही ऑपरेशन लोटस को फेल किया है? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर कहते हैं, “बीजेपी की तरफ से ऐसा प्रयास सरकार बनने के कुछ दिन बाद से ही हो रहा है. नमन विक्सल कोंगारी ने ही तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को उस वक्त जानकारी दी थी.”

राज्य कांग्रेस को इन विधायकों के मूवमेंट के बारे में पहले से जानकारी थी. ऐसे में क्यों न माना जाए कि आप लोगों ने ही सूचना लीक कर उनकी गिरफ्तारी में भूमिका निभाई है? ऐसा करके अपनी सरकार को बचा लिया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *