संयुक्त सिविल सर्विसेज रूल्स 2021 में संशोधन को लेकर झारखंड सरकार ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है. इस समिति के अध्यक्ष उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल होंगे. वहीं, समिति में वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव हिमानी पांडेय बतौर सदस्य शामिल रहेंगे. कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक, यह समिति एग्जामिनेशन रूल्स में संशोधन करने के लिए व्यापक विचार विमर्श कर सरकार को अपना प्रस्ताव देने का काम करेगी.
