टाटानगर स्टेशन से विदेशी नस्ल के 28 सांप जब्त, कीमत 100 करोड़ से पार

News न्यूज़
Spread the love

जमशेदपुर : टानगर रेलवे स्टेशन पर विदेशी नस्ल की 28 सांपे 300 मकड़ी व 12 गिरगिट एक महिला तस्कर से आरपीएफ ने किए जब्त। इन सब की कीमत 100 करोड़ रुपए से उपर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन सांपों की डिलीवरी नई दिल्ली में होती है। टाटानगर आरपीएफ की टीम को  गुप्त सूचना मिली थी| जिसके आधार पर 12875 नीलाचल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से पुणे में रहने वाली महिला तस्कर देवी चंद्रा जिसकी उम्र 52 वर्ष है उसको पकड़ा गया|

महिला के पास से विदेशी नस्ल के 28 सांप, 12 गिरगिट, 300 मकड़ी और आठ सिंग वाले कीड़े जब्त किए। इसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये के बताई जा रही है। सुचना की मने तो महिला तस्कर नागालैंड के दीमापुर से जब्त माल लेकर निकली थी और उसे नीलाचल एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचना था। जहां उसे तस्करों को ये डिलीवरी देनी थी।

संजय कुमार तिवारी टाटानगर आरपीएफ के निरीक्षक ने बताया कि शाम सात बजकर 22 मिनट पर जैसे ही नीलाचल एक्सप्रेस टाटानगर पहुंची। आरपीएफ उड़नदस्ते की टीम ने जनरल डिब्बे की तलाशी लेना शुरु किया  और महिला सांप तस्कर को धर दबोचा। सभी सांप एवं कीड़े को अलग-अलग प्लास्टिक के डिब्बों में बंद बड़े से बैग में रखे गए थे। देर रात वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सभी सांपों को हैंडओवर किया गया। पकड़े गए सापों में एक सफेद रंग का साप एक फीट लंबे एलविनो बाल पाइथन है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है। तस्कर इसका इस्तेमाल विदेशों में बेचने के लिए करते हैं। आरपीएफ निरीक्षक के अनुसार सभी सांप विदेशी नस्ल के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *