तेजस्वी बोले- CM नीतीश से हुई 10 लाख सरकारी नौकरियों पर बात, अगले महीने शुरू होगा काम

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़ राज-नीति
Spread the love

बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने घर राबड़ी आवास पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ता और समर्थक उनसे मिलने और बधाई देने के लिए पहले से उनका इंतजार कर रहे थे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने इन तमाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी बधाई स्वीकार की. तेजस्वी के स्वागत में आरजेडी (RJD) कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की जिससे यहां होली और दीपावली जैसा माहौल बन गया. आरजेडी के कार्यकर्ता टांगे (घोड़ा गाड़ी) पर लड्डू लेकर आए थे और यहां सबमें बांटकर खुशियां मनाई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को दस लाख सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है. अगले एक महीने में इसकी तस्वीर दिखनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमलोग मिलकर इतना रोजगार देंगे, जितना पहले कभी नहीं मिला. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. हमारे मुख्यमंत्री गरीबों और युवाओं के दर्द को समझते हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार ने वो किया है जिसे देश को करने की जरूरत है. हमने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बिहार के लोग बिकाऊ नहीं होते. बिहार के लोग जो चाहते हैं वो करते हैं, बीजेपी के लोग हमेशा षड्यंत्र करते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *