दुबई में काम करने गये दो मजदूरों को वेतन नहीं
वतन वापसी
वरीय संवाददाता, रांची
मलयेशिया में फंसे 30 श्रमिकों का अंतिम जत्था गुरुवार को रांची लौट आया. मजदूरों के लौटने के सिलसिला 28 अप्रैल से जारी था. गुरुवार को आठ श्रमिकों रांची लौटे. ज्ञात हो कि गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के 30 श्रमिक काम करने मलयेशिया गये थे. कुछ समय बाद कंपनी प्रबंधन के व्यवहार से त्रस्त होकर सभी श्रमिक
रांची. दुबई में कारपेंटर का काम करने गये गिरिडीह स्थित सरिया के दो मजदूरों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. मजदूरों ने मुख्यमंत्री से वेतन दिलाने और घर वापसी की गुहार लगायी है. गिरिडीह के छोटू राणा और कपिलदेव राणा वहां काम करने गये थे. उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इनका कहना है कि कड़ी धूप मेंइनसे काम कराया जाता है. इधर, इसकी सूचना राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को मिली. नियंत्रण कक्ष ने दुबई स्थित भारतीय दूतावास को इसकी सूचना दी और सहायता का आग्रह किया.