देर रात हाजियों को रवाना किया – डॉ इरफ़ान अंसारी
बंगाल के चैयरमैन सह राज्यसभा सांसद नादीमुल हक व बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेत्री राज्य सभा सांसद डोला सेन ने भी हाजियों को रवाना किया
हज की व्यवस्था पर ममता बनर्जी को बधाई – इरफान अंसारी
जिन नेताओं ने इमानदारी से हज़ में जाने वाले हाजियों की सेवा की को लगातार 15 या 20 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। डॉ. इरफान अंसारी
डॉ इरफान ने ममता बनर्जी की जमकर की प्रशंसा की
इंतेजामात देख हज में जाने वाले सभी यात्रियों ने ममता बनर्जी, बंगाल के चेयरमैन सह सांसद नजमुल हक, झारखण्ड राज्य हज समिति के चेयरमैन सह विधायक डॉ. इरफ़ान अंसारी को दिल से दुआएं दी
खुशनसीब हैं वो लोग जो ज़िदागी का आगाज़ हज और उमरा से करते हैं। हज गुनाहों को धो देता है मेरी दुआ है कि अल्लाह आपका हज कबूल करे और जिन्होंने हज नहीं किया है उन्हें भी हज पर जाने का मौका मिले, ये बातें झारखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन सह विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हज टर्मिनल कोलकाता पर झारखंड के 377 हज यात्रियों को रवाना करने के दौरान अपने संबोधन में कहीं।
डॉ इरफान अंसारी ने देर रात तक हज यात्रियों को रवाना किया और उनका का हल चाल जाना उनके साथ बंगाल हज कमिटी के चैयरमैन नादीमुल हक, राज्य सभा सांसद डोला सेन, युवा झारखण्ड के संरक्षक अर्शे आलम ने भी हाजियों को रवाना किया।
डॉ. इरफान अंसारी में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से हज यात्रियों की सुविधा का भी जायज़ा लिया।
एयरपोर्ट पर ही हज यात्रियों के साथ सामूहिक दुआ का अयोजन किया गया जिसमें डॉ इरफ़ान अंसारी के साथ मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल राज्य हज समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद नदीमुल हक, राज्य सभा सांसद डोला सेन, युवा झारखण्ड के संरक्षक अर्शे आलम ने भी हज यात्रियों को हज की मुबारकबाद पेश किया और देश में शांती, आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे इसके लिए सभों ने मक्का मदीना में विशेष दुआ की अपील हज यात्रियों से की।
मौके पर झारखंड राज्य हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी ज़ियाउल अंसारी, बंगाल राज्य हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी एम नकी, हज कोडिनेटर हाजी आलम, युवा झारखण्ड के संरक्षक अर्शे आलम, शक़ील अहमद चौधरी, जावेद अहमद, सोहेल मल्लिक सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी हज समिति के जिम्मेदार मौजूद थे।