चंदवा अरंडियाटाड़ पडुवा हरैया के ग्रामीणों ने चंदवाकेकोल माइंस के जीएम इंजीनियर, सर्वेयर को दो घंटे तक बनाये रखा बंधक| शनिवार को चकला कोल माइंस के जीएम राजीव कुमार, जूलॉजिकल के सर्वेयर सचिन शर्मा व दो इंजीनियर के साथ चकला गांव पहुंचे थे। चंदवा के पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें रिहा कराया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोल माइंस के जीएम बिना ग्रामसभा की अनुमति के गांव में प्रवेश कर गए। जबकि, पहले ही कहा गया है कि बिना ग्रामसभा की अनुमति के गांव में प्रवेश करना वर्जित है। लगभग 2 घंटे इसलिए ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाए रखा। चंदवा पुलिस ने काफी देर के बाद लिखित समझौते के बाद उन्हें सुरक्षित रिहा करा कर चंदवा वापस लेकर आई| चंदवा पुलिस ने बंधक बनाए जाने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि हमलोग जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे। उनका कहना था कि ये हमारे पुरखों की पुश्तैनी जमीन है ये हम किसी भी कीमत पर नहीं देंगे| स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। जमीन नहीं देने की बात करने वालों में बूटा पाहन, विकास भगत, सुरेंद्र उरांव, हरि कुमार भगत समेत अन्य कई ग्रामीण शामिल थे।