राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने या ना देने को लेकर आज बुलाई गयी झारखंड मुक्ति मोर्चा की अहम् बैठक बेनतीजा रही. बैठक में पहुंचे सदस्य एक राय नहीं दे पाए. इस मामले में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को ही अंतिम निर्णय लेना है. आज तय हुआ कि हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. इसके बाद ही द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला लिया जा सकता है.
