धनबाद : जोरापोखर में चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़ा

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

धनबाद जिले में जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा अंबेडकर चौक पर सोमवार की शाम कुछ अज्ञात अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ का एक एटीएम उखाड़ दिया.

जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि देर शाम एक ग्राहक ने घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को एटीएम टूटा हुआ और कैश बॉक्स मशीन से उखाड़ा हुआ मिला। बैंक के शाखा अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई।

पुलिस ने कहा कि एटीएम का सीसीटीवी कैमरा कथित तौर पर पिछले 20 दिनों से खराब था और बैंक ने वहां कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया था। ओसी ने कहा, “स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम बूथ का शटर भी पूरे दिन और रात आधा नीचे रहता है।”

जानकारी के अनुसार बैंक ने शनिवार को कैश बाक्स में 10.50 लाख रुपए लोड किए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोरी के समय बॉक्स में कितनी नकदी थी, यह बैंक अधिकारियों की जांच के बाद ही पता चलेगा।

धनबाद जिले में 6 महीने में यह दूसरा मौका है जब अपराधियों ने एटीएम उखाड़ा है. इससे पहले चार जून 2022 को चोर पिकअप वैन में तोपचांची चौक के पास एनएच-2 के किनारे से एक एचडीएफसी एटीएम उड़ा ले गए थे। बाद में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका गांव में एटीएम के टूटे हुए हिस्से मिले।

इससे पूर्व 14 फरवरी को सिंदरी थाना क्षेत्र के बीआइटी सिंदरी गेट के पास अज्ञात अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के कैश बॉक्स को उखाड़ दिया था. पुलिस को चोरी में कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *