नाबालिक जनजातियों बच्चों को ट्रैफिकिंग से बचाने के लिए फ़र्ज़ी कंसल्टेंसी पर रोक लगे : शशांक राज

झारखण्ड
Spread the love



आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज एवं युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो से औपचारिक मुलाकात करते हुए उन्हे झारखंड राज्य से नाबालिग बच्चों से संबंधित बाल ट्रैफिकिंग(तस्करी) की समस्या से अवगत कराते इसकी रोकथाम से संबंधित नियमावली बनाने की बात कही।

शशांक राज़ ने कहा कि झारखंड से हर वर्ष बड़ी संख्या में नाबालिक बच्चों की ट्रैफिकिंग करके गुप्त तरीके से दिल्ली ले जाया जाता है और उनको अवैध कार्यों में संलग्न किया जाता है। इससे ना केवल प्रदेश के बच्चों के अधिकारों का हनन होता है बल्कि अवैध गतिविधियों के लिए नाबालिक बच्चों का इस्तेमाल होने से उनका जीवन भी संकट ग्रस्त हो जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहरों में रेस्क्यू किए गए बच्चों के पुनर्वास के स्थाई समाधान के लिए दिल्ली प्रदेश में कोई भी रेगुलेशन(नियमावली) नहीं है जिससे कि बच्चों को स्थाई तौर पर संरक्षण दिया जा सके।

शशांक राज ने मांग की कि प्रदेश में बाल तस्करी एक विकराल रूप ले चुका है, इस समस्या के समाधान हेतु दिल्ली प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए जिससे कि कोई ऐसी व्यवस्था कायम की जा सके, जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके और झारखंड प्रदेश के बच्चों को तस्करों से बचाया जा सके।

प्रत्युत्तर मे श्री कानूनगो ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आदिवासी बच्चियों को लोक लुभावन वादे कर के उनका लगातार शोषण किया जा रहा है । ऐसी संस्थाएं जो छात्राओं मे भ्रम फैलाकर उनका दुरुपयोग कर रहे , ऐसी संस्था को अविलम्ब बंद करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया जाएगा। साथ ही ज़रूरत पड़ने पर छापामारी के माध्यम से ऐसी संस्था को बंद कर के उनपर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी !!

धन्यवाद !!
शशांक राज़
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता युवा मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *