पड़ोसी देश श्रीलंका पिछले सात दशकों में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) का सामना कर रहा है. सरकार का खजाना पूरी तरह से खाली हो गया है और तेजी से बढ़ती महंगाई के कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. श्रीलंका (sri lanka crisis) मौजूदा समय में ईंधन की भारी कमी से जूझ रहा है. देश में हर जगह तेल लेने के लिए हजारों लोगों की लंबी लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार श्रीलंका सरकार का विदेशी मुद्रा भंडार अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. 22 मिलियन आबादी का यह देश जिंदगी जीने के लिए आवश्यक जरूरी सामान जैसे भोजन, दवा और सबसे जरूरी चीज ईंधन के आवश्यक आयात के लिए भुगतान तक नहीं कर पा रहा है जिससे हर दिन महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है.