प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरा की मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने समीक्षा की

झारखण्ड
Spread the love

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को देवघर दौरा और विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की चल रही तैयारियों की मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में वरीय अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े हर पहलू की विस्तृत जानकारी ली , दिए कई अहम निर्देश

कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं के लिए नवनिर्मित आध्यात्मिक भवन में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को देवघर दौरे और 14 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों में सुरक्षा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए ।

कांवरियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाए

मुख्यमंत्री ने श्रावणी मेला की तैयारियों की भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली । उन्होंने सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा । मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा नगरी में आनेवाले कांवरियों की सुविधा के लिए जो व्यवस्थाएं अभी तक अधूरी हैं , उसे त्वरित पहल करते हुए पूरा करें। उन्होंने कांवरिया पथ में नवनिर्मित आध्यात्मिक भवन में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिसमें चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों, एंबुलेंस और अनिवार्य दवा की व्यवस्था 24 घंटे रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से दो वर्षों बाद श्रावणी मेले का आयोजन हो रहा है। ऐसे में इस मेले के भव्य, सफल और यादगार आयोजन में आपकी अहम जिम्मेदारी है ।

इस उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, प्रभारी मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री नीरज सिन्हा, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री सुनील कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल, एडीजी श्री संजय आनंद लाटकर, संथाल परगना के पुलिस महानिरीक्षक और देवघर के उपायुक्त समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *