मोबाइल में फ्री फायर गेम बड़े ही ट्रेंड में चल रहा है| पर क्या हम ये सोच सकते है ये 2 परिवारों के बीच लड़ाई की वजह भी बन सकता है| ऐसे ही मोबाइल पर फ्री फायर खेल रहे दो बच्चों के झगड़े दो परिवारो तक पहुच गयी। यह मामला इतना बिगड़ गया की दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है की इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना धनबाद जिला के निरसा अंतर्गत एमपीएल ओपी स्थित भागाबांध का है। इस घटना में लाठी-डंडे तक चल गए जिसके वजह से लोगों को गंभीर चोट पहुची है| दोनों पक्षों ने एमपीएल ओपी में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार 2 अलग-अलग परिवारों के बच्चे मोबाइल पर फ्री-फायर गेम खेल रहे थे। गेम खेलते हुए दोनों बच्चे आपस में बात भी कर रहे थे कि तभी एक बच्चे को सोल्जर मारा गया। इसी बात पर दोनों बच्चों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोनों बच्चे अपने-अपने घर गए और एक-दूसरे की शिकायत कर दी जिसके बाद दोनों परिवार वालों ने इसे गेम की तरह नहीं लेकर इससे आपसी मार पिट में तब्दील कर दिया| एसएनएमएनसीएच में घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती कराया।