बरकाकाना से होकर ग्रैंड रेलवे लाइन अंतिम चरण में, जल्द शुरू होगा परिचालन

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। रेल प्रशासन ने काम जल्द पूरा कर रेल परिचालन शुरू करने के काम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मंगलवार को रेलवे अधिकारियों की टीम ने टनल, कट एंड कवर, मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज, स्टेशन बिल्डिंग, कर्व, रेल लाइन आदि का निरीक्षण किया.

निरीक्षण दल में सीएओ महेंद्रघाट पटना संजय कुमार गर्ग, मुख्य अभियंता निर्माण एसके सिंह, उप सीईई निर्माण बिकेश कुमार, उप सीईई ओम शंकर प्रसाद, उप सीएसटीई सुमंत लाल, उप एएसटीई अमित कुमार आदि शामिल थे।

पांचवें व अंतिम चरण में अधिकारियों ने सिधवार से सांकी तक चल रहे निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान सांकी से सिधवार तक मोटर ट्राली का जायजा लेते हुए हेहल स्टेशन भवन, बारीडीह में बन रही रेलवे टनल, आरओबी आदि का जायजा लिया.

सीएओ संजय कुमार गर्ग ने निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *