बिहार में नीतीश तेजस्वी की सरकार बनाने का प्रस्ताव

राज-नीति
Spread the love

बिहार के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के चलते आज सुबह राष्ट्रीय जनता दल की विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में बाद में कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई एम और सीपीआई के तमाम माननीय विधायक भी उपस्थित थे। बैठक में महागठबंधन के सभी दलों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को देशहित, बिहार हित और लोकतंत्र हित में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इस्तीफा देने के तुरंत बाद तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक में पहुँचे और वहाँ उपस्थित सभी विधायकों को संबोधित किया। श्री नीतीश कुमार जी ने सभी साथियों के एकत्रित होने और देश और बिहार के लिए उनकी आगे की सोच के बारे में विस्तार से सबको अवगत करवाया।

उसके बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में सभी विधायक मुख्यमंत्री आवास 1, अन्ने मार्ग गए जहाँ जनता दल यूनाइटेड के माननीय विधायकों द्वारा महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं और विधायकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आपस में विचार विमर्श कर गठबंधन के सभी सहयोगी राज्यपाल महोदय से मिलने राजभवन पहुँचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *